CHHAPRA DESK – छपरा इनरव्हील क्लब के द्वारा शहर के गांधी चौक स्थित एक स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष अनीमा सिंह के द्वारा किया गया. जिसमें डॉ राजीव रंजन के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच के प्रोजेक्टर के माध्यम से एयर पोलूशन और साउंड पोलूशन के साथ ही कचरा संधारण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई और कार्यक्रम के अगले कड़ी में क्लब के द्वारा कचरा संधारण के लिए कचरा को इकट्ठा करने के लिए तीन तरह के डस्टबिन दिए गए.
जिसमें सूखे कचरे और गीले कचरे के साथ-साथ अन्य कचरा को इकट्ठा किया जा सके. वहीं पर्यावरण के संरक्षण को लेकर लगभग डेढ़ सौ बच्चों को भी पौधों का वितरण किया गया, ताकि बच्चे इसे लगा सके और इसका संरक्षण कर सकें. इस अवसर पर छात्राओं के बीच होने वाली परेशानियों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई तथा छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ने बच्चियों को होने वाली परेशानियों के बारे में अपने परिजनों व डॉक्टरों से खुलकर बात करने की बात कही तथा उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में डटकर सामना करना ही एक अच्छे छात्र का कर्तव्य होता है. वही कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्र-छात्राओं के बीच मिठाइयां भी बांटी गई.
जबकि कार्यक्रम में क्लब के सदस्य आशा शरण के द्वारा छात्राओं के बीच मासिक काल में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए साफ-सफाई तथा घरेलू उपाय बताए गए. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शशि प्रभा सिन्हा के द्वारा किया गया. इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष अर्पणा मिश्रा एवं एडिटर अर्चना रस्तोगी सहित कई अन्य सदस्य शामिल रहे.