CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राहिमपुर नहर के समीप पेड़ से एक युवक का शव लटकते देख ग्रामीणों में यह बात आग की तरह फैल गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. उस दौरान मृत युवक के पॉकेट से मिले मोबाइल फोन से जांच-पड़ताल के दौरान उसकी पहचान मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव निवासी जयकिशुन राम के 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में की गई. जिसके बाद इस घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी गई.
सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे और पंचनामा की प्रक्रिया के बाद शव पोस्टमार्टम में भेजा गया. उस दौरान मृत युवक के परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को पकड़ी बाजार पर भूजा खाने गया था. उसके बाद पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उसका शव मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राहिमपुर नहर के समीप पेड़ से लटकते हुए पाया गया है. वह अविवाहित हैं. उसको तीन भाई और दो बहन है. बता दें कि युवक का शव लाल छींटदार गमछे से बने फंदे से लटका पाया गया था. वही घटनास्थल से शव के पास साइकिल और पाकेट में मोबाइल फोन बरामद किया गया.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना दी गयी थी. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा कि हत्या की गई है या उसके द्वारा आत्महत्या किया गया है. इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.