CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत सबलपुर बाजार के समीप पैसे के लेनदेन में होटल संचालक की मार पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर बभन टोली गांव निवासी दिनेश राय के 19 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार राय के रूप में की गई.
जो कि सबलपुर कचहरी बाजार पर मिठाई एवं नाश्ते की दुकान चलाता था. आज सुबह जब उसका बड़ा भाई दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का दरवाजा खुला हुआ है जो वह दुकान में प्रवेश किया तो देखा कि अनिल मृत पड़ा हुआ है. उसके शरीर पर जख्म के निशान है. यह देखकर परिवार वाले भी वहां पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. वही इस घटना की सूचना सोनपुर थाना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस मामले में स्थानीय निवासी अजय राय सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर दो रोज पहले अजय राय के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी और हत्या की धमकी भी दी गई थी. उसके द्वारा ही रात्रि में दुकान में सो रहे अनिल की मार पीट कर हत्या की गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.