पोती की थी अगले महीने शादी ; शादी संबंध को लेकर जा रहे थे दिन तय करने, ट्रक ने कुचला

पोती की थी अगले महीने शादी ; शादी संबंध को लेकर जा रहे थे दिन तय करने, ट्रक ने कुचला

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत छपरा-आरा पुल पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृत व्यक्ति गड़खा थाना क्षेत्र के फेरसा फुलवरिया बगही गांव निवासी स्वर्गीय गरीबा राय के 75 वर्षीय पुत्र पुण्यदेव राय बताए गए हैं.

वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति उनके पड़ोसी सकलदेव राय के पुत्र हरीश राय बताए गए हैं. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि पुण्य काल राय की पोती की शादी ठीक हो गई है. अगले महीने शादी भी होने वाली है. जिसको लेकर दिन उतारने के लिए वह पोती के होने वाले ससुराल हरीश राय के साथ बाइक से जा रहे थे.

उसी बीच डोरीगंज थाना अंतर्गत छपरा-आरा पुल पर अनियंत्रित ट्रक ने ओवर ब्रिज पर चढ़ने के साथ ही उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा पुण्यकाल राय को मृत घोषित कर दिया. जबकि हरीश राय का उपचार किया गया.

वही सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं घटना के बाद घर में शादी का माहौल गम में बदल गया है. परिवार वालों का रो-रोकर हाल है.

Loading

70
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़