CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत लहलादपुर के सारण गांव में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. मृत बिजली मिस्त्री जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर अंतर्गत सारण गांव निवासी ललन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार था. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली वायर ठीक कर रहा है.
तभी अचानक ही बिजली आ गई और करंट लगने से वह झुलस कर नीचे आ गिरा. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना पर जनता बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
परिजनों का कहना था कि वह बिजली मिस्त्री का काम करता था. पोल पर बिजली बनाने के दौरान अचानक करंट आने के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.