CHHAPRA DESK – उम्र का तकाजा तो नहीं कह सकते लेकिन इंटरनेट का तकाजा जरूर है. इंटरनेट का बुखार गांव-गांव तक मोबाइल के माध्यम से चढ़ चुका है. जिसका नतीजा है कि प्यार का भूत किशोरावस्था में ही सिर चढ़कर बोलने लग रहा है. इसी प्यार के बुखार में जब परिवार वालों ने मना किया था दो किशोरियों के द्वारा कीटनाशक खा लिया गया.
जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक किशोरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दूसरी किशोरी का उपचार चल रहा है. पीएमसीएच रेफर किए जाने वाली किशोरी जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मरहा गांव की रहने वाली बताई गई है. वहीं दूसरी किशोरी सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों की उम्र क्रमशः 15 वर्ष और 14 वर्ष ही है.
लेकिन प्यार का बुखार सिर चढ़ चुका है. परिवार वाले जब हस्तक्षेप किया तो उनको लगा कि परिवार बाधक बन रहा है और दोनों ने अपने अपने कमरे में जाकर कीटनाशक खा लिया था. अचेत अवस्था में पहुंचने के बाद दोनों को परिजनों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक किशोरी को पीएमसीएच रेफर किया गया. जबकि दूसरी किशोरी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि परिवार वाले इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज करते रहे.