CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर प्रखंड मुख्यालय के निजी क्लिनिक प्रकाश सेवा सदन में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिससे आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने स्थिति को संभाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के नगडीहां गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी 30 वर्षीय सुनीता देवी को प्रकाश सेवा सदन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
जिसका मायका पैगम्बरपुर गांव के नारायण टोला में है. महिला को मायके से ही भर्ती कराया गया था. महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मायके के लोग इलाज के लिए उसे बनियापुर निजी क्लिनिक पर लाये, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक के गलत इलाज के कारण महिला की मौत हुई है.
जिस घटना के बाद चिकित्सक क्लिनिक छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस एक क्लिनिक के कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी हुई है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.