प्रथम चरण में 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव को ले सारण डीएम एवं एसपी ने कंट्रोल कक्ष का लिया जायजा

प्रथम चरण में 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव को ले सारण डीएम एवं एसपी ने कंट्रोल कक्ष का लिया जायजा

CHHAPRA DESK- प्रथम चरण में 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव हेतु सोनपुर/हरिहरनाथ ओपी/परसा/डेरनी /दरियापुर/मढ़ौरा/एकमा/रिविलगंज थानान्तर्गत होने वाले मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु दिनांक-15 से 17 दिसंबर तक लागातार तीन दिनों तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर/मढौरा/सदर/पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर, मशरख, एकमा, सदर, पुनि मनोज कुमार, पुनि विमल कुमार, थानाध्यक्ष सोनपुर, हरिहरनाथ ओपी, परसा, डेरनी, दरियापुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज एवं एकमा थाना के साथ संबधित थाना क्षेत्रों के सभी संवेदनशील बुथों एवं प्रत्याशियों तथा अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्ह्ति स्थलों/बुथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु अपील की गई.

जिला पुलिस द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 को स्वच्छ, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है. नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को लेकर जिला में कुल 34 स्थानों पर बार्डर सिलिंग, चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैध आग्नेयशास्त्र/शराब के साथ आवागमन की रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. आम मतदाताओं से अपील है कि निष्पक्ष, निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लें. किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं0 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है.
किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-06152-242411 पर संपर्क कर सकते है.

Loading

E-paper राजनीति