प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत छपरा सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की हुई विशेष जांच ; डॉ सुरुचि ने कहा गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल बहुत जरूरी

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत छपरा सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की हुई विशेष जांच ; डॉ सुरुचि ने कहा गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल बहुत जरूरी

CHHAPRA DESK – प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच प्रत्येक महीने के 9 तारीख को की जाती है. उसी अभियान के तहत छपरा सदर अस्पताल में भी गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की गई. इस अभियान को लेकर छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित महिला वार्ड को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया. महिला वार्ड में पहुंचने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला की विशेष जांच एवं आवश्यक जानकारी के साथ उन्हें पौष्टिक आहार की जानकारी देते हुए सेब और केला भी दिया गया.

इसके साथ में उन्हें पोस्टिक आहार जानकारी देते हुए बताया गया कि भोजन में आयरन और कैल्शियम की प्रचुर मात्रा लेनी है. जिसमें सेब, केला, दाल अंडा, दूध, हरी सब्जी आदि का प्रयोग सर्वाधिक करना है. इस मौके पर महिला चिकित्सक डॉक्टर सुरुचि के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की जांच के बाद उन्हें आयरन और कैल्शियम की गोली के साथ पौष्टिक आहार लेने की बात बताई गई. वही मौके पर मौजूद काउंसलर के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं जटिलताओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया.

Loading

21
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़