प्रवासी भारतीय दिवस पर भारत सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी कुमारी अनिषा

प्रवासी भारतीय दिवस पर भारत सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी कुमारी अनिषा

CHHAPRA DESK – 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित युवा 3 कार्यक्रम में सारण की कुमारी अनिषा बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एनएसएस स्वयंसेविका कुमारी अनिषा ने हलचल न्यूज 24 से बातचीत के क्रम में बताया कि कार्यक्रम का थीम प्रवासी अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार रखा गया है.

कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुआना के राष्ट्रपति शामिल होंगे. उसके साथ ही साथ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा अन्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. कार्यक्रम में पूरे भारत से 50 एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया है. कार्यक्रम में भारतीय युवाओं के साथ-साथ 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे.

जिसमें मुख्य रुप से गुआना के राष्ट्रपति और उनके 30 मेंबर, सूरीनाम के राष्ट्रपति, गबॉन के प्रधानमंत्री, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, पनामा के विदेश मंत्री परिषद के पांच मंत्री, अमेरिका, जापान, इजराइल व कनाडा के काउंसलर जनरल, घाना, मलावी के हाई कमिश्नर, थाईलैंड सिंगापुर के वाइस काउंसलिंग के आने की उम्मीद है. कार्यक्रम में अनिषा को भारत सरकार के द्वारा आमंत्रित किया गया है.

अनिषा के चयन पर मुख्य रूप से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली, पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, वर्तमान एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर डॉ हरीश चंद्र, जिला युवा अधिकारी मयंक भदोरिया सहित दर्जनों लोगों ने बधाइयां दी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़