प्रशासन के पक्ष में ग्रामीणों ने मार्च निकाल धारणा पर बैठे मुखिया संघ का किया विरोध

प्रशासन के पक्ष में ग्रामीणों ने मार्च निकाल धारणा पर बैठे मुखिया संघ का किया विरोध

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर में पीएम आवास योजना का ओटीपी करने गए आवास सहायक व पर्यवेक्षक की पिटाई  तथा इस मामले के चार आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद मामला अब राजनीतिक रूप लेने लगा है. इस करवाई से आहत मुखिया संघ द्वारा थाना अध्यक्ष व पर्यवेक्षक के विरुद्ध जहां आंदोलन किया. वहीं उनके आंदोलन को सुन प्रखण्ड के सैकड़ो ग्रामीण व बुद्धिजीवी लोगो ने अधिकारियों के पक्ष में शनिवार को प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष धारणा प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व पूर्व मुखिया लाल बाबू राय ने किया.

धरनार्थियों ने बीडीओ थाना अध्यक्ष के समर्थन में प्रखण्ड मुख्यालय से थाना तक एक मार्च निकाला जिसमें बीडीओ जिंदाबाद, थाना अघ्यक्ष जिंदावाद, शराब माफिया व दलालो की दलाली नही चलेगी, अपराधी व धंधेवाजो के विरुद्ध कारवाई होनी चाहिए, जनता के कार्य जो करेगा जनता उनके संग रहेगा का नारा लगा रहे थे. मार्च के बाद रैली सभा मे तब्दील हो गया. पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि अधिकारी शराब माफियाओं पीएम आवास योजना के बिचौलिये पर कार्रवाई कर रहे हैं. मुखिया के बिचौलिये ने आवास योजना में बीस हजार से तीस हजार रुपया की वसूली कर रहे है. मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है. अधिकारियों के करवाई से आहत होकर मुखिया संघ द्वारा गलत तरीके से अधिकारियों को आरोपित किया जा रहा है.

जनता अब जाग चुकी है. पूर्व मुखिया संतोष यादव ने कहा कि शेखपुरा पंचायत में मुखिया के गुंडों ने आवास योजना का अबैध वसूली कर रहे है. अधिकारियों के कार्रवाई करने से इनको पीटा गया, ग्रामीण उन अपराधियो को दबोच कर पुलिस के हवाले किया. अब अधिकारियों को रौब दिखाया जा रहा है. सरपंच भरत राय ने कहा कि कई मुखिया जन प्रतिनिधि शराब माफिया है. पुलिस इनके मन मुताबित कार्य नही करती है तो इन्हें ये लोग टारगेट कर रहे हैं और जन विरोधी कार्य कर रहे है.

इधर मुखिया संघ के जनप्रतिनिधियों ने  अनिशिचित कालीन अनशन का आह्वान कर धारणा पर नही बैठे, टेंट बैनर केवल दिखा पर एक भी मुखिया नजर नही आये. कुछ आये भी तो ग्रामीणों के भीड़ देख कन्नी काट चले गए. इस मौके पर मुख्यरूप से पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी, पूर्व मुखिया संतोष गुप्ता, लाल बाबू राय, सरपँच भरत राय, पूर्व बीडीसी संतोष गुप्ता, बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश महतो, समाजसेवी मयंक कुमार सिंह, पंकज कुमार यादव, पूर्व उप प्रमुख राधा राम, बीडीसी लाल मोहन राम, उप मुखिया उदय मांझी, लालजी सिंह, वार्ड सदस्य शैलेश राम, वार्ड सदस्य रंजीत राय, भीम राय कृष्णा राय, बीडीसी प्रतिनिधि पिन्टू तिवारी, बीडीसी मुन्ना चौहान, बीडीसी राम लाल मांझी, राकेश राम, दिनेश सिंह समेत सैकड़ो समाजसेवी प्रबुद्ध जन शामिल थे.

Loading

11
E-paper प्रशासन