Chhapra Desk – भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से छपरा शहर के प्रसिद्ध धनी धर्मनाथ मंदिर में सहायता शिविर आयोजित कर महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा व सहायता की गई।इस मौके पर 15 स्काउट और 5 गाइड ने सेवा शिविर में भाग लिया. डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में स्काउट और गाइड के सदस्यों ने मंदिर में भीड़ नियंत्रण व श्रदालुओं को कतारबद्ध करने, जलाभिषेक कराने और जलाभिषेक कराने के बाद मंदिर से बाहर निकालने में अपना योगदान किया. इस मौके पर स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड की पहचान सेवा और सहायता है.
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि लोक आस्था का महापर्व है, इस द्वारान शहर के इस प्रसिद्ध मंदिर में काफी संख्या में श्रदालुओं की भीड़ जमा हुई जिसे नियंत्रित कर स्काउट गाइड ने अपना विशिष्ट पहचान बनाई. सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के गाइड कैप्टेन रितिका सिंह, स्काउट अमन सिंह, चंदन पंडित, मनीष,रिषेक, रौशन,प्रियांशु, आशीष, अंकित, शिवम, शुभम, नंदकिशोर, आर्यन, राहुल गाइड अनिशा, आरती, नंदनी, रिंकी और अन्य शामिल हुआ.
जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि स्काउट गाइड सारण के सदस्य छपरा के प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर में स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में 20 की संख्या में और वही सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ मंदिर में स्काउट मास्टर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में 40 स्काउट और गाइड ने भीड़ नियंत्रित और श्रद्धालुओ की सेवा और सहायता में अपना योगदान किया.