Chhapra Desk – बिहार विधान परिषद के अवसर पर 8-सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त प्रेक्षक विनय कुमार (भाप्रसे) की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के अभ्यर्थियों के साथ निर्वाचन संबंधी विषय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम वापस नही लिया गया है इसलिए कुल आठ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है.
मतदान की तिथि 04 अप्रैल तथा मतगणना 07 अप्रैल को होना निर्धारित है, चुनाव प्रक्रिया दिनांक 11.04.2022 को पूरी कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी सम्पूर्ण जिला में आदर्श आचार सहिता लागू है। प्रेक्षक महोदय ने जानकारी दी कि इस दौरान जनसभा, रैली का आयोजन रात्रि 8:00 बजे से प्रात 8:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. रैली, जूलूस, रोड शो, जन-सभा आदि के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना होगा. नुक्कड सभा सर्वजनिक रोड, गली इत्यादि में आयोजन की अनुमति नही होगी. आपराधिक पूर्ववृत वाले अभ्यर्थियों को तीन बार प्रिन्ट मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने आपराधिक विवरणी का प्रकाशन करना होगा.
अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्त्ता द्वारा प्रपत्र-10 में मतदान अभिकर्त्ता की नियुक्ति की जायेगी एवं मतदान केन्द्र पर एक समय में एक ही मतदान अभिकर्त्ता उपस्थित हो सकते है. प्रत्येक टेबल के लिए एक मतगणना अभिकर्त्ता की नियुक्ति होगी. मतगणना अभिकर्त्ता के लिए विहित प्रपत्र-18 दो प्रतियों में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा। 8-सारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के अवसर पर बज्रगृह, मतगणना हेतु आयुक्त, सारण प्रमण्डल, छपरा के कार्यालय के प्रथम तल पर स्थल का चयन किया गया है. इसके अलावें चुनाव से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अभ्यर्थीगण उपस्थित थे.