SAMASTIPUR DESK – समस्तीपुर जिले के नगर थाना पुलिस ने शहर के बस स्टैंड के समीप से एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. फर्जी पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान की वर्दी पहना हुआ था. गिरफ्तार फर्जी पुलिसकर्मी जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद अजीम का पुत्र मोहम्मद सरफराज बताया गया है. नगर पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली.
नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि नगर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक वर्दीधारी युवक विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर अवैध रूप से वसूली कर रहा है. सूचना के आधार पर उसे शहर के ताजपुर रोड से गिरफ्तार किया गया. जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह होमगार्ड का जवान नहीं है. लेकिन होमगार्ड की वर्दी पहन रखा है और लोगों को धौंस दिखाता है. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.
प्रेमिका पर प्रभाव बनाने के लिए पहनी थी वर्दी
बता दें कि उक्त युवक से आज उसकी प्रेमिका मिलने वाली थी. जिस कारण वह जानने वाले से वर्दी लेकर पहन लिया था. ताकि उसकी प्रेमिका पर प्रभाव बन सके. चर्चा है कि वह अपनी प्रेमिका को बताता था कि वह पुलिसकर्मी है. हालांकि पुलिस उसके इस बयान पर भरोसा नहीं कर रही है.
माना जा रहा है कि युवक अवैध रूप से वसूली करने के लिए यह सब कर रहा था. एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से वर्दी पहने एक युवक को पकड़ा गया है जिससे गहन पूछताछ की जा रही है.