CHHAPRA DESK- प्यार में दीवानी एक किशोरी अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई. जिसकी शिकायत परिवार वालों ने तरैया थाने में की. लेकिन, जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री अपने प्रेमी संग ट्रेन से बाहर जा रही है तो वह छपरा जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पुत्री को पकड़ लिया जबकि उसका प्रेमी भाग गया.
जिसके बाद परिवार वाले उस किशोरी को घर लेकर गए, जहां उसने कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई और वे लोग उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं किशोरी के बरामद की सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई और किशोरी को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद उसका उपचार पुलिस अभिरक्षा में छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
इस मामले में तरैया थाना पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिवार वालों के द्वारा उसके अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. तभी उस किशोरी को छपरा जंक्शन से बरामद कर लिया गया. किशोरी के स्वस्थ होने पर उसे 164 का बयान के लिए छपरा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.