प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागी और अवैध वेंडर के साथ हो गई फुर्र ; एक महीने बाद मन बदल रहने लगी पहले प्रेमी के साथ

प्रेमी से मिलने के लिए घर से भागी और अवैध वेंडर के साथ हो गई फुर्र ; एक महीने बाद मन बदल रहने लगी पहले प्रेमी के साथ

CHHAPRA DESKप्रेमी से मिलने के लिए घर से भागी थी वह. 40 दिन पहले सोनपुर मेला गये एक अवैध वेंडर के साथ उसकी मुलाकात हो गई और वह उसी के साथ फुर्र हो गई. नया आशिक उसे लेकर लुधियाना चला गया, जहां 1 महीने उसके साथ मौज-मस्ती करने के बाद उसे उसके पुराने प्रेमी के पास दिल्ली पहुंचा दिया. पुलिस पीछे लगी थी. 40 दिन बाद अवैध वेंडर छपरा जंक्शन से गिरफ्तार किया गया.

जबकि उसके सहयोगी को जगदम कॉलेज स्थित ढाला के समीप चाय दुकान से गिरफ्तार किया गया. मामला खुला तो लड़की भी दिल्ली से बरामद कर ली गई. हालांकि उसका पहला प्रेमी भाग निकलने में सफल रहा. दिल्ली से बरामद की गई लड़की वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली है जोकि 24 नवंबर को घर से अचानक गायब हो गई थी.

इसके बाद परिजनों ने थक हार कर इस मामले की शिकायत थाने में की थी लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण 18 दिसंबर को उनके द्वारा मिशन मुक्ति फाउंडेशन से उस बरामद लड़की की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई गई थी. जिसके बाद मिशन मुक्ति फाउंडेशन के साथ बाल संरक्षण इकाई एवं रेलवे चाइल्डलाइन के सहयोग से बड़े ही नाटकीय ढंग से उस लड़की की बरामदगी दिल्ली से की गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़