प्रेम प्रसंग में त’लवारबा’जी व चा’कूबा’जी : दोनों तरफ से दो युवक ज’ख्मी, एक पटना रेफर, दो गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में त’लवारबा’जी व चा’कूबा’जी : दोनों तरफ से दो युवक ज’ख्मी, एक पटना रेफर, दो गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्चईया टोला में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच तलवारबाजी और चाकूबाजी हुई. जिसमें दोनो तरफ से दो युवक जख्मी हो गये. जिसमें एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं दूसरे जख्मी युवक सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गंभीर रूप से जख्मी युवक शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मछलीहट्टा निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया गया है. जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला निवासी लक्ष्मणजी का 22 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार गुप्ता बताया गया है. जख्मी दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विकास की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.

जबकि आशीष का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के बाद आशीष को गिरफ्तार कर लिया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि मिर्चईया टोला में हुई चाकूबाजी की घटना में आशीष सहित दो युवको को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

प्रेम प्रसंग को लेकर चले तलवार और चाकू

तलवारबाजी और चाकूबाजी की घटना प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही घटना के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी. लेकिन प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है. जिसमें पुलिस द्वारा गिरफ्तार आशीष कुमार के द्वारा बताया गया कि विकास उसके मोहल्ले में जाकर उल्टी-सीधी हरकतें करता था.

जिसको लेकर वह उसे मोहल्ले में आने से रोका करता था. जबकि वह बराबर उसके मोहल्ले में पहुंच रहा था. आज भी जब उसे रोकने गया तो उसके द्वारा उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. जिसके बाद उसके द्वारा भी जवाबी हमला किया गया. वही जख्मी विकास की माने तो वह मिर्चईया टोला मोहल्ला में अपनी मौसी के घर गया था.

जहां आशीष ने तलवार से उसके गर्दन पर हमला कर दिया. बचते-बचते उसने जब तलवार पकड़ा तो उसके द्वारा चलाया गया तलवार उसके दाहिने हाथ को चीर दिया. जिससे उसका हाथ और हाथ की उंगली अलग होकर झूलने लगी. वैसे पुलिस दोऩो ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़