PATNA DESK –पटना में अपराध चरम पर है. पिछले दो दिन में चार हत्या से राजधानी के लोग दहशत में आ गए हैं. ताजा मामला पटना के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत नयनचक काली मंदिर के नजदीक की है, जहां अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों को भून डाला. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाका में सनसनी फैल गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर भानू पासवान के रूप में हुई है, जो कि खगौल थाना क्षेत्र के नयन चक के निवासी बताए जा रहे हैं.
इस संबंध में भानू पासवान के साला चितरंजन पासवान ने बताया कि भानू पासवान अपनी कार से घर लौट रहे थे. तभी घर से कुछ दूरी पर गाड़ी से उतरकर वह पैदल ही घर पहुंचने वाले थे. उसी क्रम में नयानचक काली मंदिर के नजदीक पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली भानू पासवान के सिर में और शरीर में लगी. गोली लगते ही भानू पासवान वहीं गिर पड़े. इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गए.
तब स्थानीय लोगों ने घायल भानू पासवान को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खगौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी को भी खंगालना शुरू कर दिया है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है.