CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहरा चतुर्भुज गांव में एक किशोरी का शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. मृत किशोरी दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिहरा चतुर्भुज निवासी शैलेंद्र साह की 14 वर्षीय पुत्री बतायी गई है. यह देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वही सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिहरा चतुर्भुज निवासी शैलेंद्र साह की पुत्री कुछ रोज पहले अपनी नानी के यहां पटना जिले के परसा से आई थी.
जिसके बाद से वह कुछ परेशान थी लेकिन फांसी लगाने की कोई मूल वजह सामने नहीं आयी है. वैसे मृतका के चाचा के द्वारा किसी बात को लेकर डांट फटकार किए जाने की बात बताई जा रही है. उक्त मामले में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. वैसे हर बिंदु पर जांच की जा रही है.