फर्जी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद बवाल ; मरीज का पर्ची ले क्लीनिक में तालाबंदी कर फरार हुए डॉक्टर एवं संचालक

फर्जी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद बवाल ; मरीज का पर्ची ले क्लीनिक में तालाबंदी कर फरार हुए डॉक्टर एवं संचालक

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में गैर कानूनी रूप से चलाए जा रहे फर्जी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजन बवाल करने लगे. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं संचालक उस मरीज का पर्ची लेने के बाद नर्सिंग होम में तालाबंदी कर फरार हो चुके थे. छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत श्रीनंदन पथ में चलाए जा रहे इस फर्जी नर्सिंग होम का ना तो कहीं बैनर पोस्टर दिखा और ना ही चिकित्सक का नाम दिखा. लेकिन, वहां मरीज पहुंचते हैं जो कि कहीं ना कहीं मेडिकल फिल्ड में दलाली के कारण ही चल रहा है.

 

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां आशा और दलालों की अच्छी बनती है. जिनकी बदौलत नर्सिंग होम संचालक और चिकित्सक चांदी काट रहे हैं. लेकिन उक्त नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद मामला प्रकाश में आया. अब आगे क्या कार्रवाई होगी यह जिला प्रशासन ही तय कर सकेगा. उक्त नर्सिंग में मृत प्रसव पीड़िता जिले के कोपा थाना अंतर्गत बनकटा गांव निवासी दीपक कुमार की 20 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी बताई गई है. परिजनों के अनुसार उसका समय 8 महीने से ऊपर हो गया था.

इस मामले में मृत महिला के पिता प्रदीप कुमार एवं माता रंभा देवी ने बताया कि वे लोग शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूमगंज बेरिया टोला निवासी हैं. उनकी पुत्री मायके आई हुई थी. जहां रात्रि में पानी डिस्चार्ज होने के बाद उसे श्रीनंदन पथरी स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह नर्सिंग होम कर्मियों के द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ी और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई.

जिसके बाद वे लोग एंबुलेंस बुलाकर उसे पटना रेफर किए, लेकिन जैसे वह लोग एंबुलेंस से बढे तो उन्हें ज्ञात हुआ कि प्रियंका की मौत हो चुकी है. जिसके बाद वह लोग जब तक नर्सिंग होम पहुंचे तब तक नर्सिंग होम संचालक एवं चिकित्सक नर्सिंग होम में ताला बंद कर फरार हो चुके थे. वही एक कंपाउंडर उनके हाथ से उपचार का पर्ची लिया और वह भी भाग गया. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

88
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़