Chhapra Desk – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत इंटरमीडिएट का फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे शिक्षक बनने चले एक अभ्यर्थी को महंगा पड़ गया. नौकरी तो मिली ही नही उल्टे उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी . गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थी गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थानांतर्गत बंजरिया गांव निवासी उपेंद्र कुमार राम बताया जाता है . मामला प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के अंतर्गत प्रखंड के कोंध पंचायत से जुड़ा हुआ है . शिक्षक नियोजन के छठे चरण में प्रथम एवं द्वितीय चक्र की काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जब जांच करायी गयी तो उपेंद्र कुमार राम का इंटर का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया था .
मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ,बिहार सरकार के पत्रांक 998 दिनांक 22.09.21 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी छपरा सारण के पत्रांक 633 दिनांक 14.02.2022 के आलोक में कोंध पंचायत के सचिव केशव सिंह ने पानापुर थाने में उक्त शिक्षक अभ्यर्थी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं गलत तरीके से नियोजन पत्र प्राप्त करने की चेष्टा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी . शुक्रवार की रात पानापुर पुलिस ने महम्मदपुर पुलिस के सहयोग से आरोपित शिक्षकअभ्यर्थी के घर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थी को जेल भेज दिया गया .