CHHAPRA DESK – स्नातक तृतीय खंड फाइनल परीक्षा व स्पेशल परीक्षा को स्थगित करने के विरोध में राजेंद्र महाविद्यालय के द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध मे प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला फूंका गया. वहीं छात्रों के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर भी धरना-प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक माह पहले जब यह तिथि निकाली थी उस समय भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस पर संदेह जताया था. ठीक वैसा ही हुआ जिस प्रकार से परीक्षा की तिथि तय होना प्रवेश पत्र वितरित होना और बाद में परीक्षा स्थगित कर देना. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.
विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र हित के मुद्दों को लेकर कोई चिंता नहीं है. कुलपति सिर्फ और सिर्फ छपास रोग से ग्रसित हो चुके हैं. वह महाविद्यालयों में निरीक्षण कर मीडिया में बने रहने का काम कर रहे हैं. छात्रों का भविष्य अंधकार में है. विद्यार्थी परिषद आगे भी आंदोलन जारी रखेगी.
इस मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक रजनीकांत सिंह, नगर मंत्री रविशंकर कुमार, शुभंकर कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार, गोविंद कुमार, सचिन चौरसिया, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, शिवम आनंद, शुभंकर कुमार, राजन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, रजनीश पाण्डेय, रंधीर, सोनू, सागर कुमार, निशांत, अनमोल पांडे, अनु शर्मा, अभिषेक शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.