फाइनेंस कर्मी को अनियं’त्रित ट्रक ने रौं’दा ; मौ’त के बाद परिवार में मा’तम

फाइनेंस कर्मी को अनियं’त्रित ट्रक ने रौं’दा ; मौ’त के बाद परिवार में मा’तम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले की भेल्दी थाना अंतर्गत रेपुरा गांव स्थित एन एच 722 पर पर अनियंत्रित ट्रक ने एक फाइनेंस कर्मी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत फाइनेंस कर्मी भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव निवासी देवेंद्र मिश्रा का 30 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बताया गया है. जो कि छपरा शहर के नगर पालिका चौक स्थित महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में काम करता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज वह ड्यूटी के लिए जा रहा था तभी अनियंत्रित ट्रक ने रेपुरा गांव स्थित एन एच 722 पर उसे रौंद दिया.

जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया है जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहरा मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

मौके पर परिवार वालों ने बताया कि विवेक महिंद्रा फाइनेंस कर्मी में काम करता था. आज वह बैंक जाने के लिए निकला था. तभी रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दिया जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई और उसकी मौके पर मौत हुई है.

Loading

57
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़