CHHAPRA DESK – राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान का सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा ने छपरा सदर अस्पताल में शुभारंभ किया. उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खाने के बाद जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर लाल सिन्हा ने भी दवा सेवन कर जिले वासियों से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए खिलाई जा रही दवा का सेवन करने की अपील किया.
इस मौके पर जिलाधिकारी ने दवा सेवन करने के बाद कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी व्यक्ति को दवा का सेवन जरूर करना चाहिए. स्वास्थ्य समिति के द्वारा यह अभियान 10 फरवरी से 24 फरवरी तक जिले में चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि एमडीए अभियान तभी सफल होगा जब इसमें समुदाय के सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. वहीं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने ताकि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विभाग द्वारा गांव-गांव तक जागरूकता को भेजा जा रहा है. जिससे कि फाइलेरिया के प्रति लोग जागरूक हो और दवा सेवन कर अपने आप को सुरक्षित रखें. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह, डॉक्टर रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, डॉक्टर चंदेश्वर सिंह, डीपीसी रमेश कुमार, प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद सहित अनेक चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य सहायता केंद्र का फीता काट किया उद्घाटन
एमडीज अभियान का सदर अस्पताल में शुभारंभ करने के बाद सारण जिला अधिकारी राजेश मीणा के द्वारा जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य से संबंधित सहायता को लेकर छपरा सदर अस्पताल स्थित ओपीडी के सामने सहायता केंद्र बनाया गया है, जहां अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारी यहां से प्राप्त की जा सकेगी.
सीसीटीवी कक्ष का लिया जायजा
जिला अधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल में सभी जगहो पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज की स्थिति जानने के लिए सीसीटीवी कक्ष पहुंचे, जहां उनके द्वारा सदर अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से फुटेज दिखाया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के सभी हिस्सों की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है.