Chhapra Desk – हास-परिहास और देश की संस्कृति में रची-बसी फाग गीतों से सराबोर होली मिलन समारोह के साथ बुधवार को सारण्य महोत्सव का अगाज हुआ. शहर के कटरा नेवाजी टोला स्थित एक स्कूल परिसर में आयोजित होली समारोह लोक संस्कृति का छाप छोड़ गया. रामकृष्ण आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्धघाटन किया. शिक्षिका प्रियंका सिंह, हैप्पी श्रीवास्तव और भानु प्रकाश पाठक के फाग गीतों ने उपस्थित लोगों को झूमने और नाचने को विवश कर दिया. वाद्य यंत्रों पर राम बाबू शर्मा, अवध बिहारी चौबे, बुद्धेश सिंह व अन्य थे.
वहीं साहित्यकार शिवानुग्रह नारायण सिंह के हास्य-व्यंग से भरे काव्य पाठ ने लोगों का बखूबी मनोरंजन किया. इसके पूर्व सारण्य महोत्सव के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश राज ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. संचालन महोत्सव के मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. समारोह में सोनपुर के पूर्व विधायक अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, प्रो केबी सिंह, प्रो बाल्मिकी, सुभाष राय उर्फ झरीमन राय, कृष्ण मुरारी तिवारी, अरुण पुरोहित, विनोद कुमार सिंह, सुरेन्द्र चौरसिया, तारकेश्वर राय, विक्रम कुमार सिंह, संजीव रंजन, प्रो राजू कुमार व अन्य उपस्थित रहे.