CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत भगवान बाजार स्थित फौजी होटल पर छापेमारी किया. हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा. लेकिन, कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.
हालांकि पुलिस ने उक्त होटल से उसके मैनेजर को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया है. बताते चले कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के कुछ होटलों में देह व्यापार का धंधा पुनः चल चलाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना पुलिस हरकत में आई और छापेमारी प्रारंभ की गई.
हालांकि, तब तक होटल संचालक अलर्ट हो चुके थे. भगवान बाजार थाना पुलिस जांच के क्रम में भगवान बाजार थाना अंतर्गत फौजी होटल पहुंची, जहां पुलिस की हाथ सिर्फ कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं ही लगी. इस मामले में भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत फौजी होटल में छापेमारी की गई,
लेकिन वहां से कुछ खास बरामदगी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई थी. वही होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. वैसे पुलिस अब होटलों पर भी नजर रख रही है.