बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत ₹20-25 लाख की चोरी ; इलाज कराने बेटे के पास गए थे इंदौर

बंद घर से नकद एवं आभूषण समेत ₹20-25 लाख की चोरी ; इलाज कराने बेटे के पास गए थे इंदौर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में बीती रात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर 25000 नकद समेत लाखों के जेवर चोरी कर लिया. उक्त घर स्थानीय पुलिस चिरांद निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय की बताई गई है. बताते चलें कि कृष्ण कुमार पाण्डेय की तबीयत कुछ खराब थी. जिसको लेकर वह अपने बड़े पुत्र विकास कुमार पाण्डेय के पास इंदौर इलाज कराने के लिए चले गए थे.

जबकि उनका एक अन्य पुत्र अविनाश कुमार पाण्डेय पटना में परिवार संग रहते है. आज सुबह आसपास के लोग कुछ लोग जब उनके घर में लगे बेल के पेड़ से बेलपत्र तोड़ रहे थे तो उन लोगों ने पाया कि घर के पीछे वाले रास्ते से दरवाजा खुला हुआ है. यह देख कर आसपास के लोग वहा एकत्रित हो गए और इस घटना की सूचना डोरीगंज थाना अध्यक्ष एवं गृह स्वामी को दी गई.

 

इस सूचना के बाद उनके दूसरे पुत्र अविनाश कुमार पाण्डेय पटना से छपरा पहुंचे तो देखा कि घर के कमरे का कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश करने के बाद आलमीरा और बॉक्स को तोड़कर उसमें से चोरी की गई है. सूचना के बाद डोरीगंज थानाध्यक्ष ने गृहस्वामी व ग्रामीणो की मौजूदगी में घटनास्थल का मुआयना किया.

 

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चिरांद निवासी कृष्ण कुमार पाण्डेय के बंद घर से बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में कृष्ण कुमार पाण्डेय के पुत्र अविनाश पाण्डेय द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा सोने चांदी के आभूषण, बर्तन, चांदी के सिक्के तथा लगभग दो किलो चांदी मुल्य लगभग बीस लाख रुपए तथा नकदी ₹25000 चोरी की बात बतायी गई है. इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. अपराधियों के कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसपर अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर दिया जाएगा.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़