CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित गोल्डेनगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई. सूचना के बाद छपरा जंक्शन जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
इस दौरान मृतक की पहचान पूर्णिया निवासी अतीउर्रहमान के 50 वर्षीय पुत्र मो कुर्बान के रूप में की गई. बताया जाता है कि वह अधेर दूसरे प्रदेश में किसी कंपनी में काम करता था. जहां कमाने के बाद वह बकरीद में घर लौट रहा था. उसी क्रम में छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित गोल्डन गंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया.
जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं इस सूचना के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया और वे रोते पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.