बकरी को बचाने के क्रम में बकरी के साथ गई किशोरी की जान ; तो भैंस चराने के क्रम में डूबकर हुई किशोर की हुई मौत ; जितिया पर्व के दिन दो बच्चों मौत के बाद परिवार वालों में मचा कोहराम

बकरी को बचाने के क्रम में बकरी के साथ गई किशोरी की जान ; तो भैंस चराने के क्रम में डूबकर हुई किशोर की हुई मौत ; जितिया पर्व के दिन दो बच्चों मौत के बाद परिवार वालों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा में जितिया पर्व के दिन एक किशोरी एवं एक किशोर की मौत डूबने से हो गई. बकरी को बचाने के चक्कर में एक किशोरी की जान भी चली गई तो भैंस चढ़ाने के क्रम में डूब कर एक किशोर की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. पहली घटना सदर प्रखंड की है. मृत किशोरी छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जटुआ गांव निवासी अदालत राम की 16 वर्षीय पुत्री विनीता कुमारी बताई गई है.

विनीता खेत में बकरी चराने गई थी, जहां खेत के समतल कुएं के समीप बकरी को बचाने के क्रम में बकरी के साथ वह भी कुएं में जा गिरी. जिसके कारण कुएं में डूबकर उसकी मृत्यु हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला. तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. बताते चलें कि विनीता की मां के द्वारा जितिया पर्व को लेकर उपवास रखा गया था. ऐसी स्थिति में बेटी की मौत के बाद उसकी स्थिति नाजुक हो गई है.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. परिवार वालों ने बताया कि वह खेत में बकरी चरा रही थी, तभी एक बकरी खेत के समतल कुएं के समीप चली गई और उसे बचाने के क्रम में वह दौड़ी तथा कुएं में गिर रही बकरी को पकड़ने के बाद बकरी के साथ वह भी कुएं में जा गिरी. जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हो गई.

वहीं दूसरी घटना मशयक थाना क्षेत्र स्थित खाड़ी पुल पर घटी, जहां पुल से गिर कर नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर मशयक थाना क्षेत्र के अरना टोला बारोपुर गांव निवासी संजय राय का 13 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह भैंस चराने के लिए खाड़ीपुल की तरफ गया था, जहां पुल से गिरने के कारण पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. वही काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिवार वाले उसकी खोजबीन में लगे थे. उसी व्हिच पुल के नीचे से मनीष का शव बरामद किया गया सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बीती संध्या भैंस चराने के लिए गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. जबकि भैंस वापस खटाल में आ गई. जिसके बाद उसकी खोज में लगे थे, तभी आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि खाड़ी पुल के नीचे से मनीष का शव बरामद किया गया है.

Loading

21
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़