CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत जिपूरा गांव स्थित बगीचे में एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुए पाया गया. जैसे ही यह सूचना परिवार वालों को मिली, कोहराम मच गया. वहीं यह बात आग की तरह गांव में फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
मृत युवक पानापुर थाना क्षेत्र के जिपुरा गांव निवासी शिवरतन भगत का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसके घर से कुछ दूर बगीचे में पेड़ से लटके हुए शव की सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. गांव वालों के अनुसार उसके द्वारा किसी बात को लेकर अवसाद में आने के बाद पेड़ के सहारे फंदे से लटक कर जान दी गई है. वहीं इस मामले में पानापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. जांच की जा रही है.