CHHAPRA DESK-
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत माल गोदाम रोड में खेल रहे एक बच्चे को लेकर भाग रहे बच्चा चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई शुरू कर दी. जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया.

वहीं पुलिस उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में करवा रही है. हालांकि बच्चे को लेकर भागने वाला चोर मानसिक रूप से बीमार निकला. जोकि सीतामढ़ी जिले के रिघा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी शत्रुहन राय का पुत्र अनीश राय बताया गया है. वहीं उक् त बच्चा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के माल गोदाम मठिया निवासी दिल मोहब्बत का 6 वर्षीय पुत्र इमरान बताया गया है. बताया जा रहा है कि वह चोर खेल रहे बच्चे को लेकर भाग रहा था, जहां स्थानीय लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया है और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.

पिटाई की वजह से चोर जख्मी हो गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. वैसे उक्त चोर मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है, जो कि अपना नाम पता तो सही बतला रहा है, लेकिन डाईन-ओझा किए जाने की बात बतला रहा है तो कभी इमरान को अपना भाई लक्ष्मण बताने लग रहा है. उसकी इन हरकतों के कारण पुलिस उसे अस्पताल में उपचाररत छोड़कर ही चली गई है. पुलिस कर्मियों का भी करना चाहिए मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है.
![]()

