बच्चों में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल को मजबूत बनाना समर कैंप का मुख्य उद्देश्य : सारण डीएम

बच्चों में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल को मजबूत बनाना समर कैंप का मुख्य उद्देश्य : सारण डीएम

CHHAPRA DESK – सारण जिला पदाधिकारी अमन समीर ने छपरा सदर प्रखंड कछ मीरा मुसेहरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैम्प- 2023 का विधिवत शुभारंभ किया गया. इसके पूर्व जिला पदाधिकारी, सारण के आगमन पर KGBV, गड़खा के बच्चियों द्वारा बैंड दल के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर बैलून उड़ाकर समर कैम्प-2023 का आधिकारिक आगाज जिलाधिकारी ने किया. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान वर्ग-06 से 07 के छात्र छात्राओं के लिए 1 जून से 30 जून तक जिले के सभी मध्य विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

 

इसके कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भाषा एवं गणित के बुनियादी कौशल को मजबूत बनाना, बच्चों को पढने के प्रति रुझान बढ़ाना तथा उच्चतर कक्षाओं में शिक्षण हेतु बच्चों का मार्ग प्रशस्त करना है. कैम्प के आयोजन का समय सुबह 07 से 09 बजे पूर्वाह्न तक होगा. वहीं शिक्षा स्वयसेवक तथा शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये. समर कैम्प वर्ग कक्ष का फीता काटकर जिला पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया. समर कैम्प में वर्ग 6-7 के सभी चयनित मध्य विद्यालय के छात्र / छात्राओं को जो विशेष रूप से भाषा और गणित में कमजोर है,

उन्हें अक्षर का ज्ञान, शब्द का ज्ञान, वाक्य, अनुच्छेद, कहानी, प्राथमिक अंक ज्ञान इत्यादि के बारे जानकारी दी जायेगी. डीएम ने बताया कि समर कैम्प में जीविका 1500, नेहरू युवा-20, कौशल युवा योजना- 200, तालीमी मरकज 226 एवं Dite सोनपुर-70 कुल 2016 केन्द्र बनाया गया है. जिसमें 2016 बॉलंटियर (V.T) शिक्षक कार्य कर रहें है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर के साथ शिक्षा विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी गण संबंधित कर्मी गण एवं शिक्षक उपस्थित थे.

Loading

69
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़