Chhapra Desk – कर्नाटक में बीते दिन बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ सारण जिले के बजरंग दल कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर के साथ शहर में जुलूस निकाला. जिसके बाद यह जुलूस नगरपालिका चौक पहुंचा, जहां बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्बई का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर संयोजक अनुज कुमार ने बताया कि कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षवर्धन की हत्या कर दी गई है. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कर्नाटक में अभी भाजपा की सरकार है और भाजपा के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्बई के शासनकाल में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या हो गई है.
इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर जिला अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता, जिला सह मंत्री लालू सिंह, जिला मिलन प्रमुख विकास भारती, नगर उपाध्यक्ष बृजकिशोर प्रसाद, नगर मंत्री प्रभात सिंह के साथ रविराज सिंह, स्मिता गिरी, प्रहलाद कुमार, गौतम बंसल, सुरेंद्र, विवेक, नितेश, संजीव रंजन, अनमोल पांडे, अमन, सौरभ, रॉकी सिंह बजरंगी, अमित सहित बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.