बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सारण जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव जलाने एवं कंबल उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए सारण जिलाधिकारी ने जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव जलाने एवं कंबल उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर बढ़ते ठंड एवं शीतलहर के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन शाखा के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लगातार अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. अलाव की व्यवस्था हेतु सभी अंचलाधिकारी को पर्याप्त आवंटन उपलब्ध करवा दिया गया है. विभिन्न चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है.

सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो. जिलाधिकारी ने आवश्यकता अनुसार इसकी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंडो के वरीय अधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग सारण के द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को जरूरत मंद लोगों के बीच वितरण करवाया जा रहा है.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़