बदमाशों का पीछा करते छपरा पहुंची गोपालगंज पुलिस ने गोली मारने की दी चेतावनी तो भाग रहे बदमाशों ने की फायरिंग ; फिर क्या हुआ…

बदमाशों का पीछा करते छपरा पहुंची गोपालगंज पुलिस ने गोली मारने की दी चेतावनी तो भाग रहे बदमाशों ने की फायरिंग ; फिर क्या हुआ…

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK – छपरा शहर में फोरलेन स्थित वाटर पार्क के समीप स्कॉर्पियो छोड़कर भाग रहे अपराधियों ने पीछा कर रही पुलिस के द्वारा गोली मारने का वार्निंग दिये जाने पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी गोली चलाई गई है. जिसके बाद फोरलेन पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और स्कार्पियो छोड़कर बदमाश भागने लगे. पुलिस पीछे लगी थी.

इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. तब उन्हें पता चला कि गोपालगंज पुलिस वहीं से बदमाशों का पीछा करती हुई यहां पहुंची है. जिसके बाद गोपालगंज पुलिस टीम एवं छपरा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से पीछा कर 3 बदमाशों को चंवर से खदेड़ कर पकड़ लिया. जबकि दो बदमाश भाग निकलने में सफल रहे है.

गोपालगंज पुलिस के नाक में दम कर रखा था शातिर चोरों ने

गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया था. बीती रात्रि भी उन चोरों के द्वारा हार्डवेयर सहित चार दुकानों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद सभी शातिर चोर स्कॉर्पियो से गोपालगंज से भागे थे. सूचना के बाद गोपालगंज जिले के बरौली थाना पुलिस उनके पीछे पीछे-पीछे छपरा पहुंची थी. उसी क्रम में छपरा से गुजर रहे फोर लाइन स्थित वाटर पार्क के समीप स्कॉर्पियो खराब हो गई.

तब तक पीछे से गोपालगंज पुलिस पहुंच गई और बदमाशों को रोकने के लिए गोली मारने की चेतावनी दी. इतना सुनते ही बदमाश स्कार्पियो छोड़कर फायरिंग करते चंवर में भाग निकले. फलस्वरूप पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी. उस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने की भी बात सामने आ रही है. लेकिन इस मामले में पुलिस कुछ भी बतलाने से कतरा रही है.

वहीं सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस भी दल बल के साथ वहां पहुंच गई और गोपालगंज पुलिस तथा छपरा पुलिस के संयुक्त प्रयास से भाग रहे 3 बदमाशों को चंवर में खदेड़ कर पकड़ लिया गया. जबकि दो बदमाश भाग निकलने में सफल रहे है. इस मामले में मुफस्सिल थाना के अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गोपालगंज पुलिस के सहयोग से पीछा कर तीन बदमाशों को पकड़ा गया जो कि शातिर चोर बताए गए हैं.

तीनों गोपालगंज जिला के गोपालगंज, कोटवा और बरौली के रहने वाले हैं. हालांकि उन्होंने क्षेत्र में फायरिंग किए जाने की घटना से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि गोपालगंज पुलिस के द्वारा उन्हें गोली मारने की सिर्फ वार्निंग दी गई थी. फिलहाल गोपालगंज पुलिस गिरफ्तार तीनो शातिर चोरों को साथ ले गई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़