Vanaras Desk- पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्रियों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाये उपलब्ध कराने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं उसकी निगरानी के प्रति सचेत है. इसी क्रम में पर्यावरण की निगरानी के लिए पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर स्मार्ट पर्यावरण निगरानी प्रणाली की स्थापना बनारस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मैकेनिकल (Enhm) विभाग एटेक इंडिया नई दिल्ली की मदद से स्थापित की गई है. इसके साथ ही वाराणसी मंडल का बनारस स्टेशन इस तकनीकी- स्मार्ट पर्यावरण निगरानी प्रणाली (Smart Environment Monitoring System ) को लगाने वाला पूर्वोत्तर रेलवे का पहला स्टेशन बन गया है.
स्मार्ट पर्यावरण निगरानी प्रणाली का उद्देश्य – वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) की सटीक और अद्यतित जानकारी के लिए मौसम के मापदंडों के साथ PM-2.5, PM-10, CO2, SO2, NO2, CO, के स्तर का वास्तविक समय में मापन करके सावधान करना है.
स्मार्ट पर्यावरण निगरानी प्रणाली कार्य सिद्धांत – एंबेडेड सेंसर आधारित मशीन जो एक खुले वातावरण में स्थापित है और वायु गुणवत्ता मापदंडों की वास्तविक समय की निगरानी के लिए डेटा लॉगर में एकत्रित होती है.
स्मार्ट पर्यावरण निगरानी प्रणाली मुख्य लाभ
* यह प्रणाली वायु गुणवत्ता के बारे में जन जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देती है.
* यह प्रणाली अपनी सूचनाओं के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने एवं सटीक निर्णय लेने में सक्षम बनाती है.
* यह स्थानीय स्तर पर कार्यान्वित उपायों की प्रभावशीलता के मूल्यांकन की सुविधा भी प्रदान करती है.
* यह प्रणाली हवा की गुणवत्ता के पैरामीटर पूर्व निर्धारित सीमा से अधिक होने पर अलर्ट और अलार्म नोटिफिकेशन भेजकर सचेत करेगी.