बम विष्फोट में पांच पुलिसकर्मी घायल ; बम डिफ्यूज करते समय हुआ विस्फोट

बम विष्फोट में पांच पुलिसकर्मी घायल ; बम डिफ्यूज करते समय हुआ विस्फोट

GAYA DESK – गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया. जिसमें पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. इस मौके पर कोतवाली थाना के साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पथ पहुंचे और जांच प्रारंभ किया.

इस संबंध में गया सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट मोहल्ला के समीप नदी किनारे बम रखा गया था. जिसके बाद बीएमपी के बम स्क्वायड के जवान एवं कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के क्रम में पाया गया कि वहां कुल 6 बम रखा गया था. उक्त बमों को डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया.

जिस कारण 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं डॉग स्क्वायड के अर्जुन कुमार पंडित एवं शिव प्रसाद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए है. वहीं उनके अलावा कोतवाली थाना के विद्या प्रसाद, यादव प्रमोद कुमार एवं दिलीप कुमार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल सभी पुलिसकर्मियों को शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां, उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है. जबकि मामूली रूप से घायल पुलिसकर्मियों का इलाज शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया गया है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है कि उक्त स्थल पर बम किसके द्वारा रखा गया और इसके पीछे क्या मंशा थी ? इसकी पूरी छानबीन की जा रही है.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़