PATNA DESK – राजधानी पटना में विकास का वीआईपी सड़क तेज बारिश की धार में बह गया. बीच सड़क पर वाहन फंस गये. कुछ घंटे की बारिश में विकास की कलई खुल गई. तेज बारिश के कारण राजधानी में जहां कई मोहल्लों में जलजमाव हो गया. वहीं कई प्रमुख सड़कों के धंसने की खबरें हैं. जिनमें कई गाड़ियां फंस गई. दो घंटे तक लगातार हुई बारिश की वजह से इन इलाकों में सड़कों पर घुटने भर तक पानी भर गया.
पटना का अशोक राजपथ, वीरचंद पटेल पथ पर बारिश के कारण सड़के धंस गई. इनमें खास तौर पर वीरचंद पटेल मार्ग की स्थिति सबसे ज्यादा खराब बताई गई है. यहां कई जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए. बता दें कि वीरचंद पटेल मार्ग में जदयू, राजद और भाजपा के प्रदेश कार्यालय स्थित है. जहां हर दिन बड़े नेताओं का आना-जाना होता है.
हालांकि इस बार भी नगर निगम की तरफ से यह वादा किया गया था कि बरसात में पटना के लोगों को जल जमाव का सामने नहीं करना पड़ेगा. लेकिन निगम के सारे वादे बारिश के पानी में बह गए हैं. बता दें कि अशोक राजपथ में कई जगह सड़कें धंस गई है.क्षजिसमें कुछ गाड़ियां भी फंस गई है. बता दें कि अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाई ओवर के साथ मेट्रो रेल का काम किया जा रहा है. जिसके कारण यहां कई जगहों पर गड्ढे खुदे हुए हैं.