बरेली के आभूषण व्यवसायी के अपहरण एवं 60 लाख लूट कांड मामले में मास्टरमाइंड पुलिसकर्मी गिरफ्तार ; अपने साथी पुलिसकर्मी और अपराधियों के संग मिलकर दिया था घटना को अंजाम ; 14 लाख का आभूषण बरामद

बरेली के आभूषण व्यवसायी के अपहरण एवं 60 लाख लूट कांड मामले में मास्टरमाइंड पुलिसकर्मी गिरफ्तार ; अपने साथी पुलिसकर्मी और अपराधियों के संग मिलकर दिया था घटना को अंजाम ; 14 लाख का आभूषण बरामद

CHHAPRA DESK – सारण एसपी संतोष कुमार ने छपरा शहर के बहुचर्चित लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड के मास्टरमाइंड पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. उक्त लूट कांड को दो वर्दी वाले गुंडों के द्वारा ही आभूषण व्यवसायी के अपहरण एवं 60 लाख लूट की घटना को दिया गया था. एसपी ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड पुलिसकर्मी शशि भूषण है. जिसके द्वारा अपने साथी पुलिसकर्मी पंकज परमार एवं अन्य जो अपराध कर्मियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था.

उन लोगों के द्वारा पुलिस लिखे वाहन को इस्तेमाल किया गया था. जिम में दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से करीब 14 लाख का स्वर्ण आभूषण बरामद किया गया है. जिसमें करीब 180 ग्राम सोने का आभूषण एवं 101 ग्राम शुद्ध सोने का गुल्ली है. उन्होंने बताया कि इस लूट कांड के मास्टरमाइंड शशि भूषण के द्वारा ही गड़खा थाना क्षेत्र में विगत वर्ष नवंबर महीने में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मियों के द्वारा अपराधियों की टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. उनकी निशानदेही पर उक्त लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार शशि भूषण आरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भकुरा गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा सिपाही पंकज परमार बक्सर जिला के मुरार थाना अंतर्गत आसमारी गांव का रहने वाला है.

बता दे किस शहर से बरेली के व्यवसायी से लूट कांड के बाद एसपी के द्वारा एसआईटी टीम का गठन कर छपरा, आरा, भोजपुर और पटना में लगातार छापेमारी कर रही थी. सारण एसआईटी टीम ने राजधानी में बिहार पुलिस की बीएसएपी (BSPA) विंग के दो जवानों को गिरफ्तार किया. वहीं लूट का कुछ सोना भी बरामद हुआ है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़