CHHAPRA DESK – छपरा में बरेली के आभूषण व्यवसायी अभिलाष वर्मा से 5 लाख नकद एवं करीब डेढ़ किलो स्वर्ण आभूषण लूट के 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है और लकीर पीटती नजर आ रही है. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया लेकिन पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका. वहीं इस घटना के बाद जिले के सर्राफा व्यवसायियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
इसी कड़ी में स्वर्ण व्यवसायियों के द्वारा सोनारपट्टी में एक बैठक का आयोजन कर प्रभारी एसपी धूरत सायली सावलाराम को एक ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर सारण एसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया है और इस गठित टीम के द्वारा अब तक सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के बाद आरहे एवं भोजपुर क्षेत्र में भी लगातार छापेमारी की जा रही है.
लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लग सकी है. वहीं इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. वैसे यह घटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि पुलिस लिखी बोलेरो सवार चार पुलिस की वर्दी में एक सादे वर्दी में अपराधियों के द्वारा इस घटना को शहर के बीचोबीच अंजाम दिया गया है.