बहन की शादी के एक दिन पहले उठी भाई की अर्थी ; मांगलिक गीत की जगह शुरू हो गया घर में रोना पीटना

बहन की शादी के एक दिन पहले उठी भाई की अर्थी ; मांगलिक गीत की जगह शुरू हो गया घर में रोना पीटना

 CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र स्थित तरैया गांव में बहन की शादी से 1 दिन पहले एकलौते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वही मौसेरा भाई घायल हो गया है. मृतक तरैया निवासी सनोज सहनी का 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सहनी बताया गया है.जबकि घायल उसका मौसेरा भाई गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना के सलेपुर गांव निवासी रामबाबू सहनी का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया गया है. जिसका उपचार सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसके बहन की बारात 30 मई को होनी थी. इसकी पूरी तैयारी हो गई थी और वह कथा मटकोर का सामान खरीदने के लिए संध्या पहर निकला था. तभी शादी के मटकोर के दिन ही थाना क्षेत्र के खराटी गांव में ग्रामीण सड़क पर किसानों अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया. जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया. वहां उन दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर दोनो को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. उपचार के लिए छपरा जाते समय दीपक की रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि विशाल का उपचार चल रहा है. दीपक को सिर्फ चार बहने है. मृतक के पिता मजदूरी करते है. इस घटना के बाद मृतक की मां सरोज देवी, बहन नेहा, रौशनी, संध्या व शालू का रो- रो कर हाल बेहाल है. 30 मई सोमवार को घर पर बहन की बारात आने वाली थी. घर में शादी के मांगलिक गीत गाए जा रहे थे. तभी उसके मौत की खबर ने सब को झकझोर कर रख दिया और घर में मंगलिक गीत की बजाए रोना पीटना चालू हो गया. खुशी गम में तब्दील हो गया. बहन के शादी के एक दिन पूर्व ही एकलौते भाई की अर्थी उठ गयी. इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव मर्माहत है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़