CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां मायके में आई हुई महिला की उसके भाई के द्वारा धारदार हथियार से मारकर ह-त्या कर दी गई है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के जीजा के द्वारा बताया गया कि ह-त्या हो ना हो उसके सगे भाई के द्वारा ही की गई है. क्योंकि वही दोनों घर पर अकेले थे. मृत महिला की पहचान गरखा थाना क्षेत्र के साथ पुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह के 28 वर्षीय पत्नी खुशबू देवी के रूप में की गई है.
जोकि दरियापुर थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी स्वर्गीय नंदलाल प्रसाद सिंह की पुत्री थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने मायके आई थी जहां भाई के घर पर ही रह रही थी. माता-पिता का देहांत पूर्व में हो चुका है. उनकी तीन वर्षीय एक पुत्री भी है जो कि घर में सोई हुई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है खुशबू देवी के ससुर की बीते फरवरी महीने में देहांत हो गया था.
काम क्रिया समाप्त होने के बाद उसका पति पंजाब में प्राइवेट नौकरी पर चला गया और वह महिला अपने मायके मुजौना आई हुई थी. जहां अविवाहित भाई के साथ रह रही थी. इसी बीच उसकी ह-त्या हुई है.
घर के बाहर बांध के समीप से बरामद हुआ शव और उसके कमरे में पाया गया खून
खुशबू देवी का शव दरियापुर थाना अंतर्गत मुजौना गांव स्थित बांध के समीप से बरामद किया गया. जबकि महिला के बेडरूम और घर के बाहर जगह-जगह खून के धब्बे पाए गए. इस मामले में सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महिला की जीजा के द्वारा बताया गया कि उसके सगे भाई के द्वारा कुछ अलग कहानी बतलाई जा रही थी कि उसे कोई महिला बुलाकर बाहर ले गई थी. जबकि, उसके घर के कमरे में खून के धब्बे पर हुए थे.
वही महिला के बिस्तर को घर के बरामदे में जलाया गया था और पानी से उसे धोया गया था, ताकि उसकी ह-त्या का साक्ष्य मिट जाए. लेकिन, उसके बेडरूम में भी खून के धब्बे पाए गए. जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाई के द्वारा ही अपने बहन की ह-त्या की गई है. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.