CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत छपरा अभिमान गांव स्थित विद्यालय के समीप कार दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत मौके पर हो गई. मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर पिपराही गांव निवासी स्वर्गीय मौजी लाल सिंह के 60 वर्षीय पुत्र संतलाल सिंह बताये गये हैं. वही इस कार दुर्घटना में तीन लोग घायल भी हैं, जिनका उपचार चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि संतलाल सिंह अपनी पतोहू नीलम देवी का डिलीवरी कराने के लिए परिवार की अन्य महिलाओं के साथ वैगनआर कार से अमनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहे थे. कार को ड्राइवर संदीप कुमार चला रहा था और कार में प्रसूति महिला नीलम देवी के साथ संतलाल सिंह की पत्नी रीता देवी व मंजू देवी मौजूद थी.
उसी बीच पिपरई गांव स्थित विद्यालय के समीप कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके कारण की दबकर मौत हो गई. वहीं कार सवार दो महिला सहित तीन लोग घायल है. जिनका उपचार कराया जा रहा है. जहां मृतक की पत्नी की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.
जबकि प्रसव पीड़ित महिला स्वस्थ बताई जा रही है जिसे स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसके द्वारा एक पुत्री को जन्म दिया गया. लेकिन परिवार परिवार में नए मेहमान के आगमन की खुशी नहीं मातम छाया हुआ है.