CHHAPRA DESK – सारण जिले के अकिलपुर थाना अंतर्गत मानस 42 पट्टी गांव में बांस के डंडे से जिलेबी तोड़ रहा एक किशोर विद्युत तार के संपर्क में आ गया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत किशोर की पहचान अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस 42 पट्टी, तिवारी टोला गांव निवासी राजकुमार राय के पुत्र 12 वर्षीय संचित कुमार के रूप में की गई है.
यह सूचना जैसे ही घर वालों को लगी घर में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किशोर हरे बांस के डंडे से पेड़ पर लगे फल जिलेबी को तोड़ रहा था. उसी पेड़ के पास से गुजर रहे नंगे विद्युत तार की चपेट में उसका डंडा आ गया और करंट लगने से उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना की सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं अकिलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई कल्लू कुमार ने बताया कि संचित पेड़ से जिलेबी तोड़ रहा था, उसी दौरान उसका हरे बांस का डंडा तार के संपर्क में आ गया. जिसकी वजह से वह विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया और करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है.