बाइक एजेंसी मैनेजर से ₹15 लाख लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन ; तीन अपराधी गिरफ्तार

बाइक एजेंसी मैनेजर से ₹15 लाख लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन ; तीन अपराधी गिरफ्तार

SIWAN DESKसिवान पुलिस ने बीते दिनों बाइक एजेंसी मैनेजर से ₹15 लाख लूट मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है. वही तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है. विद्युत होकर बीते दिन अपराधियों ने महाराणा बाइक एजेंसी के मैनेजर से 15 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से लूट गए 2 लाख रुपए भी बरामद किया है.

सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिवान जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित भादा खुर्द निवासी ओमप्रकाश शाह का पुत्र सोनू कुमार साह, बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीलसंदी निवासी ओमप्रकाश बिहारी का पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ दीपू, नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान दक्षिण टोला निवासी स्वर्गीय लाल बहादुर साह का पुत्र उदय कुमार शाह के रूप में हुई है.

अपराधियों के पास से लुटे गए रुपयों में से 2 लाख 58 सौ रुपए, हथियार, जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई एक बाइक भी बरामद किया गया हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें सोनू कुमार साह, प्रवीण कुमार उर्फ दीपू पर नगर थाना में मामला दर्ज है. वही उदय कुमार साह का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उदय कुमार साह और महादेवा मुफस्सिल थाना, बड़हरिया थाना, गुठनी, जीरादेई थाना में भी मामला दर्ज हैं.

विदित हो कि बीते 6 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने महाराणा हीरो एजेंसी के कैशियर और सेल्समैन से डिक्की में रखे 15 लाख रुपए के साथ स्कूटी लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद इसके लिए एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था, जिन्होंने इस केस का खुलासा किया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़