CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत करिंगा गांव स्थित गोवर्धन दास पोखरा के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से घायल उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी की मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई. मृत पुलिसकर्मी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ राय के पुत्र लोकनाथ राय बताए गए हैं, जो कि एक्साइज विभाग में कार्यरत थे.
उनके मौत की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी में मातम छा गया. जिसके बाद पुलिस लाइन में शव लाया गया और सलामी देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. बता दें कि शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही उत्पाद विभाग पुलिस टीम के एक पुलिसकर्मी को मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गोवर्धन दास पोखरा के समीप बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया था.
जिसके बाद पुलिसकर्मी और बाइक चला रहा एक युवक दोनो गंभीर रूप से घायल हो गया थे. जबकि बाइक पर बैठे दो युवक भाग निकलने में सफल रहे थे. वहीं पुलिस टीम के द्वारा पुलिसकर्मी और घायल युवक दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस कर्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान पुलिस कर्मी की मंत हो गई.
उक्त दुर्घटना में घायल बाइक सवार की पहचान मोतिहारी जिला के गोविंदगंज थाना अंतर्गत सुकुल टोला वार्ड 8 निवासी गणेश चौधरी के पुत्र विकी कुमार चौधरी के रूप में की गई. सदर अस्पताल में होश आने के बाद परिजन उसे लेकर चले गए हैं. इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.