CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत महरूआ गांव में बाइक चोरी करते हुए दो चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उनके द्वारा पॉकेट से चाकू निकाला गया तो लोगों ने दोनों चोरों को पकड़कर सड़क किनारे पोल में बांध पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
पकड़े गए दोनों बाइक चोरों के पास से दो बड़ा चाकू बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के महरूआ गांव में एक व्यक्ति के घर के समीप से दोनों चोर दिनदहाड़े बाइक चुरा रहे थे. तभी बाइक मालिक की नजर उनपर पड़ गई और शोर मचा कर उन लोगों ने दोनों चोरों को पकड़ एक पोल में बांध दिया और उनकी जमकर धुनाई शुरू हो गई. वहीं धुनाई के बाद दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.