CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित दाउदपुर थाना अंतर्गत बेलदारी मोड़ के समीप बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान कर ली गई है. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अशोक रावत का 22 वर्षीय पुत्र सुनील रावत उर्फ गोरख बतलाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील रावत रविवार की देर शाम बाइक से सड़क मार्ग से जा रहा था.
तभी सड़क किनारे सेना बहाली के लिए दौड़ लगा रहे कुछ लड़कों को उसके द्वारा जोरदार ठोकर मार दी गई थी. जिसके कारण दौड़ लगा रहे चार युवक घायल हुए थे. वही उक्त दुर्घटना में सुनील रावत की मौत मौके पर हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां देर रात्रि मृतक की पहचान की गई.
पहचान के बाद पुलिस ने सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दुर्घटना के बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.