GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कटैया पुल के समीप नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूट के दौरान पहले उस पर गोली चलाई और बचने पर उस युवक को चाकू मार जख़्मी कर दिया और मोटरसाइकिल लेकर आसानी से फरार हो गए. वही स्थानीय लोगो के मदद से जख़्मी को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है.

जख़्मी युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा ग़ांव निवासी रामाशीष मांझी के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि जख्मी युवक प्रकाश कुमार अपने गांव से किसी व्यक्ति को रिसीव करने मीरगंज जा रहा था. उसी बीच वह जैसे ही मीरगंज थाना क्षेत्र के कटैया पुल के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार तीन की संख्या में मौजूद नकाबपोश बदमाशों ने युवक को रुकने का इशारा दिया.

वहां जैसे ही उसने बाइक की स्पीड कम किया तभी चलती गाड़ी में बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली. इस दौरान एक बदमाश ने मोटरसाइकिल सवार युवक प्रकाश कुमार को पीठ में चाकू घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तभी एक दूसरे बदमाश ने उसके कनपटी पर पिस्टल सटा कर फायर कर दिया लेकिन मिस फायर हो जाने के कारण उसकी जान बाल-बाल बच गई.

तभी सामने से आ रहे एक व्यक्ति को देखकर बदमाश उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचित किया गया. वही जख्मी युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में युवक का इलाज चल रहा है.

साभार : आलोक कुमार
![]()

