बाइक लूट के दौरान बदमाशों ने हेड मास्टर के भाई को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में रेफर

बाइक लूट के दौरान बदमाशों ने हेड मास्टर के भाई को मारी गोली ; गंभीर स्थिति में रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधी पूरी तरह बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. जिले के मशरक-डुमरसन मुख्य मार्ग एनएच- 227ए स्थित राम जानकी पथ पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गये. गोली लगने से घायल युवक को थाना पुलिस ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,

जहा प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डाॅ अनंतनारायण कश्यप ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी स्व वकील शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश शर्मा बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े भाई जगलाल शर्मा (प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्चस्तर माध्यमिक विद्यालय हमीदपुर, बैकुण्ठपुर (गोपालगंज) को लाने के लिए जा रहा था. तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसकी बाइक को रोक बाइक से नीचे उतार दिया और पैर में गोली मार हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़